चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती गिरफ्तार

पूर्व मंत्री स्वामी चिन्मयानंद वाले केस में एक नया मोड़ आ गया है स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की पर 5 करोड़ रुपए रंगदारी मांगने के मामले में आज सुबह गिरफ्तार किया गया है बाद में लड़की को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया गिरफ्तारी के बाद लड़की को स्थानीय अदालत में पेश किया गया न्यायालय में लड़की को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा क्या है..आपको बताते चलें कि लड़की ने स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाया था जिसके बाद स्वामी को गिरफ्तार भी किया गया था वहीं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने पूर्व मंत्री चिन्मयानंद की जमानत अर्जी नामंजूर कर दिया.