कानपुर में सक्रिय है चेक क्लोनिंग गैंग

कानपुर नगर में चेक क्लोनिंग का मामला सामने आया है जहां पर जूही निवासी आशीष गुप्ता के खाते के करंट अकाउंट से चेक क्लोनिंग करके ₹18000 किसी अर्चना गुप्ता के सेविंग खाते में जमा करके निकाल लिए गए हैं इस मामले की जानकारी आशीष गुप्ता को तब हुई जब वह बैंक में पासबुक एंट्री करवाने के लिए गया तब उसको पता चला कि उसके खाते से ₹18000 की धोखाधड़ी की गई है धोखाधड़ी के संबंध में आशीष गुप्ता ने केनरा बैंक मैनेजर को उक्त घटना के बारे में जानकारी दीया तथा कार्रवाई करने के लिए कहा लेकिन केनरा बैंक के प्रबंधक द्वारा कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है. कानपुर नगर में भी चेक क्लोनिंग गैंग सक्रिय होकर लोगों के खाते से चेक क्लोन करके पैसा निकालने में सक्रिय है..