महापौर ने मंदिर प्रांगण में अवैध दुकानों को हटवाया

आज सुबह कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे अपने एक्शन के मूड में 12 देवी मंदिर प्रांगण में जहां गंदगी पूरी तरीके से फैली हुई थी वहां का सफाया कराया गया महापौर ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर पूरे मंदिर प्रांगण की सफाई की तथा वहां पर लगी दुकानों को तत्काल प्रभाव से हटवा दिया गया साथ ही 12 देवी के आसपास फैली गंदगी को देखते हुए महापौर का पारा सर चढ़कर बोल रहा था इतनी गंदगी को देखते हुए उन्होंने प्रांगण में साफ सफाई का कार्य तुरंत करवाया साथ ही वहां पर जो आवारा जानवर टहल रहे थे उनको भी कैटल कैचिंग दस्ते से ले जाया गया...